भाजपा स्थापना दिवस पर गडकरी ने कहा, कोविड-19 के संकट से उबर जाएंगे

नागपुर, छह अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे पार्टी दिग्गजों द्वारा दिखाये गए रास्ते पर चलने की कोशिश की है। गडकरी ने कहा कि देश कोरोना वायरस संकट से उबर जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘महा आर्थिक शक्ति’’ के तौर पर उभरेगा। उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। गडकरी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किये जाने और संशोधित नागरिकता कानून लाये जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिखाये गए रास्ते पर चलने और उनके द्वारा दिखाये गए सपने को साकार करने का प्रयास किया है।’’