- मुंबई: किसी महामारी के चलते मुंबई के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब शहर के प्रतिष्ठित मंदिर बंद रहेंगे। इसके पहले सिर्फ ग्रहण काल में दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद हुआ करते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कुछ दिनों के लिए दर्शनार्थी अपने देवी-देवताओं के दर्शन नहीं कर पाएंगे। प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबादेवी मंदिर, बाबुलनाथ मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर को प्रमुख रूप से अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई उपाय किए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से कई निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्कूल, कॉलेज, थिएटर, माल सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थान से बचने का आग्रह किया गया है। ऐसे में राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों में प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने कहा कि विश्व में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सिद्धिविनायक मंदिर में हजारों लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस के खतरे से निपटना हमारा दायित्व है। इसलिए न्यास ने अगली सूचना तक दर्शन के लिए मंदिर बंद करने का निर्णय लिया है।